दिवाली इस साल 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। लेकिन इस साल की दिवाली बेहद खास होने वाली है क्योंकि दिवाली पर सूर्य ग्रहण का भी साया है।
सूर्य ग्रहण का आरंभ 25 अक्टूबर को दिन में 2 बजकर 29 मिनट पर हो रहा है। सूर्य ग्रहण के बारे में नियम है कि इसका सूतक ग्रहण आरंभ होने से 12 घंटे पहले लग जाता है।
दिवाली की रात को ग्रहण का सूतक लग जाने से तंत्र साधना और सिद्धि के लिए यह रात बेहद खास रहेगी। इस रात जागरण करके देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जप करना बेहद ही लाभकारी होगा।