रोजाना सुबह उठकर करें ये काम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

हर व्यक्ति यही चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उस पर सदा बनी रहे और घर में कभी भी आर्थिक तंगी न हो। इसके लिए लोग मेहनत भी करते हैं।

यदि आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपसे सदैव प्रसन्न रहें तो आपको भी कुछ उपाय करने चाहिए।

शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं, जिन्हें सुबह उठते ही करना चाहिए। इन कार्यों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं कौन से वो कार्य हैं...

तुलसी जी की पूजा करें - रोजाना सुबह उठकर तुलसी में जल चढ़ाने से जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है और धन की देवी लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक संकट दूर होता है।

तुलसी को चढ़ाएं जल - रोजाना सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें- महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते। कहते हैं इस जाप से सौभाग्य, संतान सुख, कारोबार में तरक्की खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

तुलसी जी पर जलाएं घी का दीपक - रोजाना प्रदोष काल में शाम की पूजा करने के बाद तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

इससे बनी रहेगी घर में बरकत - तुलसी पूजा के बाद जिस लोटे से जल चढ़ाया है उसी में थोड़ा जल बचाकर तुलसी के पत्ते डाल लें। इससे पूरे घर में छिड़काव करें। मान्यता है इससे घर की बरकत बनी रहती है। नकारात्मक शक्तियां कभी घर में प्रवेश नहीं करती और घर में समृद्धि आती है।

न करें ये काम - तुलसी को रविवार के दिन जल न चढ़ाएं। बिना प्रणाम किए तुलसी के पत्ते न तोड़ें। शाम के वक्त तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।