बिना लड़ाई, हथियार के दुश्मन को ऐसे करें पराजित

हम सब जानते है कि हमारे जीवन में कई बार ऐसा मौका आता है जब कोई अपना हमें धोखा देता है। जो हमारे पीठ पीछे वार करता है।

ऐसे हालात में होता यह है कि व्यक्ति अपने करीबियों को सजा नहीं दे पाता क्योंकि वो दिल के करीब होते हैं।

ऐसे मौकों पर सबक सिखाना है और बदला लेना है तो उसके सामने हमेशा अपना मिजाज खुश रखिए, बड़े ख़ुशी से पेश आएं। जी हां खुद खुश रह कर, ऐसा करके आप उसे जिंदगी भर की सजा दे सकते हैं।

दुश्मन कितना ही ताकतवर क्यों न हो अगर वो आपको पीड़ा दे रहा है तो उसके सामने खुश रहना चाहिए।

चाणक्य के अनुसार दुश्मन के लिए ये ऐसी सजा है जिसका कोई इलाज नहीं। जिससे आप अच्छे तरीके से अपने दुश्मन से भी आगे निकल जाएंगे, और बिना कुछ किए ही आपका दुश्मन हार जायेगा। 

दुश्मन पर जीत हासिल करने का ये अचूक उपाय है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि  जिसमें न किसी हथियार की जरूरत है न ही सहयोगियों की।

आप अकेले ही खुश रहकर विरोधियों को ऐसा दर्द देंगे जो सीधे उसके कलेजे पर वार करेगा, जो इस वजह से उस पर बहुत गहरा फर्क पड़ेगा।

इस बारे में तो हम सब जानते है कि विरोधी अपनी दुश्मनी निकालने के लिए सदा व्यक्ति को तकलीफ में देखना चाहता है लेकिन अगर आप उसके सामने हर परिस्थिति में खुश रहने की कोशिश करेंगे तो ये उसके मुंह पर करारा तमाचा होगा।

साथ ही हंसते-हंसते परेशानी का हल निकालान भी आपके लिए आसान हो जाएगा क्योंकि इससे विरोधी के हौसले पस्त हो जाएगा और ये उसके लिए सबसे बड़ी सजा होगी, इस तरह आपको भी जीवन जीने की सकारात्मक नजरियां मिलेगा और आप हमेशा खुश रहोगे।