अगर आपकी पत्नी आपको और आपके परिवार को हमेशा ज़लील करती है। दूसरों के सामने आपकी इज़्ज़त नहीं करती है और न ही आपके मान -सम्मान का ख्याल रखती है।
किसी से दोस्ती करते वक्त हमेशा सतर्क रहना चाहिए। इस दुनिया में कई लोग मुखौटा पहने घूम रहे हैं, वो आपके सामने कुछ और होते हैं लेकिन उनकी असलीयत आपके कोसों दूर होती है।
चाणक्य ने एक सांप को आपके बदमाश और लालची नौकर से ज्यादा बेहतर बताया है। आमतौर पर सांप तभी डंक मारता है जब उसे परेशान किया जाए या फिर खतरा आने पर।
लेकिन आपके लालची नौकर विष के समान जहरीले होते हैं। मुंह पर आपकी तारीफ और पीठ पीछे आपके नाम और शोहरत का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे नौकर को पहचाने और तुरंत उनसे दूरी बना लें।