जल्दी उठना - अपने लक्ष्य को पाना है तो इन 24 घंटों में से एक पल भी व्यर्थ न करें।
इसके लिए देर तक न जागें और सुबह जल्दी उठें। इससे आप दिनभर के कार्य समय पर पूरा कर पाएंगे।
पूरे दिन का प्लान बनाएं - चाणक्य कहते हैं कि सुबह उठने के बाद समय की बर्बादी न करें, आलस का त्याग करें और पूरे दिन की कार्यप्रणाली बनाएं।
जो लोग पूरे दिन के प्लान के हिसाब से काम करते हैं वह सफलता की पहली सीढ़ी को पार कर लेते हैं।
आज का काम, आज ही करें - चाणक्य के अनुसार खोया हुआ धन तो वापस हासिल किया जा सकता है, लेकिन गुजरा हुआ वक्त किसी भी स्थिति में लौटकर नहीं आता है।
ऐसे में काम को कल पर न टालें, समय की कद्र करेंगे तो हर काम में सफलता मिलेगी।
खान-पान - चाणक्य कहते हैं कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में व्यक्ति अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखता, समय से अच्छा और पौष्टिक भोजन करेंगे तो चुस्त और तंदरुस्त रहेंगे. कामयाबी की ओर स्फूर्ति से बढ़ेंगे।
स्वास्थ पर ध्यान - शरीर अस्वस्थ हो तो कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता। सपनो को सार्थक करना है तो रोजाना सुबह थोड़ा समय योग और व्यायाम के लिए निकालें।
निरोगी रहेंगे तो पूरी शक्ति से कार्य कर पाएंगे |