अगर आप में हैं ये तीन अवगुण तो आज ही कर दें त्‍याग, नहीं तो जीवन भर की मेहनत हो जाएगी बर्बाद

जिस भी व्यक्ति का मन स्थिर नहीं रहता, वह कभी खुश नहीं रह सकता।

ऐसे लोग पास में सबकुछ होने के बाद भी अपने मन को स्थिर नहीं कर पाते और बेवजह जीवनभर कई तरह के परेशानियों में घिरे रहते हैं।

ऐसे लोग जितनी भी मेहनत कर लें लेकिन इन्‍हें सुकून व खुशी नहीं मिलेती।

चाणक्‍य कहते हैं कि जो व्यक्ति दूसरों की खुशी देखकर दुखी होता है, वह जीवनभर अकेला ही रहता है।

ऐसे लोग दूसरों की सफलताओं से नाखुश रहते हैं और जलन के कारण खुशी व्यक्त नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के पास न तो सफलता रहती है और न ही लोग।

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि दिमाग से ही पूरा शरीर कंट्रोल होता है। जिस व्यक्ति का दिमाग काबू में नहीं रहता तो उसका मन व शरीर भी किसी काम को सही से नहीं कर पाता है।

अपने दिमाग को कंट्रोल न करने वाले व्यक्ति का दिमाग चंचल होता है और ऐसे में वह किसी काम पर सही से फोकस नहीं कर पाता। यह व्‍यक्ति की असफलता में सबसे बड़ा अवगुण है।