चाणक्य शेर का उदाहरण देकर बताते हैं कि जिस तरह शेर अपने शिकार को पाने के लिए पूरी एकाग्रता के साथ कोशिश करता है, उसी प्रकार मनुष्य को अपने लक्ष्य प्राप्ति में फोकस रहना चाहिए।
ध्यान भटका तो मौका और सफलता दोनों हाथ से छूट जाएंगे और फिर दोबारा उसे पाने के लिए शून्य से शुरुआत करनी पड़ेगी।
एकाग्रता ही व्यक्ति के सफल होने का पैमाना तय करती है।
शेर अपने शिकार को झपटने के लिए पूरी शक्ति लगा देता है उसी तरह व्यक्ति तभी सफलता हासिल कर पाएगा जब वह ईमानदार होकर अपने काम के प्रति मेहनत करे।
काम को शुरुआत के साथ ही पूरी एनर्जी से करेंगे तो आगे का रास्ता सुलभ हो जाएगा। वहीं आरंभ में ही आलस दिखा दिया तो विफल होना तय है।
काम के प्रति ढीलापन कामयाबी को हमसे दूर करता है। चाणक्य के इन तरीकों को अपनाकर काम की करेंगे तो सफलता आपकी मुठ्ठी में होगी।
जिस तरह शेर अपने शिकार को भागने का कोई मौका नहीं देता उसी प्रकार अपने लक्ष्य को हालिस करने के लिए कोई मौका न छोड़ें।