पति करे इस चीज की मांग तो पत्नी न करे इंकार 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए पति पत्नी के बीच प्रेम का होना बहुत आवश्यक होता है। 

यदि उनके बीच प्रेम न हो तो उनका परिवार सूखे पत्तों की तरह बिखर जाता है। 

वहीं जिस पति पत्नी के बीच प्रेम होता है उनका गहर स्वर्ग की भांति हो जाता है। 

यदि पति उदास है और उसे प्रेम की चाह है तो इसका ये मतलब नहीं कि पत्नी मुंह फेर ले, बल्कि उसे पति से ये जानने की कोशिश करनी चाहिए कि वह किस चीज की चाह रखता है। 

यदि आप अपने पति को खुश रखेंगी तो आपके घर दुख कभी दस्तक नहीं देगा। यह प्रेम पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े भी खत्म कर देता है। 

प्रेम दोनों के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।  इससे पति पत्नी का रिश्ता और भी गहरा हो जाता है। उनके घर धीरे धीरे खुशियों का अंबार लग जाता है। 

इसलिए अगली बार पति आप से प्रेम की चाह रखे तो उसे निराश न होने दें। उसे पूर्ण रूप से संतुष्ट करें।