बुरे से बुरा वक्‍त भी इन लोगों से भागता है दूर

धैर्य - बड़ी से बड़ी समस्‍या का सामना भी यदि धैर्य के साथ किया जाए तो उससे बाहर निकलना बहुत आसान हो जाता है। वरना धैर्य की कमी कई बार बनते काम भी बिगाड़ देती है। 

किसी बड़ी मुसीबत में फंसने पर व्‍यक्ति को धैर्य और समझदारी के साथ उससे बाहर निकलने के तरीके सोचना चाहिए। ऐसा करने से खुद ब खुद रास्‍ते मिलते जाएंगे।   

घबराएं नहीं -  यदि व्‍यक्ति अपने डर पर काबू पा ले तो उसके लिए बड़ी मुसीबत से बाहर निकलना काफी आसान हो जाता है। 

डरा हुआ व्‍यक्ति पहले ही हिम्‍मत हार जाता है और उसके परेशानी से बाहर निकलने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। 

ऐसा व्‍यक्ति कमजोर पड़ जाता है और आसानी से हार जाता है। 

योजना -  कोई भी काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाए तो उसके सफल होने की संभावना पूरी होती है। 

जो लोग रणनीति बनाकर काम करते हैं, अव्‍वल तो उनके परेशानी में फंसने की आशंका कम होती है, यदि फंस भी जाएं तो निकल भी आते हैं। 

साहस - इतिहास भी गवाह है कि कम संसाधनों के बावजूद साहस और बुद्धिमत्‍ता के दम पर कई युद्ध जीते गए हैं। 

साहस होना व्‍यक्ति को सकारात्‍मक बनाता है और उसका पूरा ध्‍यान उस बुरी स्थिति से बाहर निकलने पर होता है। ऐसे में व्‍यक्ति का सफल होना तय होता है।