इन लोगों पर आंख बंद करके ना करें विश्वास, आ सकती है मुसीबत

लंबे नाखून वाले हिंसक पशु - आचार्य चाणक्य ने कहा है कि लंबे नाखून वाले हिंसक पशु जैसे सिंह, भालू अथवा बाघ आदि पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 

क्योंकि कब वह जानवर आपको धोखा दे दें या आप पर हमला कर दें यह कोई नहीं जानते। 

शस्त्रधारी व्यक्ति - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शस्त्रधारी व्यक्ति यानी जिन लोगों के पास शस्त्र होते हैं उन लोगों पर भी कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि न जाने कब उनके मन में आपका अहित करने की बात आ जाए। 

राज-परिवार से संबंधित लोग - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी राजपरिवार के लोग सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण या सत्ता में आने (सत्ता पाने) के लोभ में कूटनीति में महारथी होते हैं इसलिए कभी भी उन लोगों का विश्वास नहीं करना चाहिए।

उदाहरण के लिए कंस ने लोभ में पिता उग्रसेन को कारागार में डाल दिया था और अपने प्राणों को सुरक्षित रखने के भाव से बहन देवकी को पति वासुदेव सहित जेल में डाल दिया था। 

नदियां - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि आप कोई नदी पार करना चाहते हैं तो आपको किसी व्यक्ति के यह कहने पर भरोसा नहीं करना चाहिए कि नदी का प्रवाह अथवा गहराई कितनी है। 

क्योंकि नदी के प्रवाह और उसकी गहराई के संबंध में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दे सकता। यदि आप नदी में उतरते हैं तो आपको सावधान रहना आवश्यक है और स्वयं के विवेक का प्रयोग करना चाहिए। 

सींग वाले पशु - आचार्य चाणक्य का कहना है कि सींग वाले पशुओं तथा शस्त्रधारी व्यक्ति का भी विश्वास नहीं किया जा सकता।  क्योंकि न जाने वे कब स्वार्थवश आपका अहित कर दें या आप पर हमला कर दें।