आचार्य चाणक्य ने काल यानी समय यानी वक्त को दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज बताया है। वह बताते हैं कि काल ऐसी चीज है जो इस सृष्टि तक का विनाश कर देता है।
यह हर वक्त हर जगह विद्यमान है ,यह इतना शक्तिशाली है कि इससे आगे कोई नहीं निकल सकता। इसे कोई मात नहीं दे सकता।
समय के आगे नहीं चलती किसी और की - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि काल यानी समय के आगे किसी और की नहीं चलती।
जब किसी का काल आता है तो कोई रोक नहीं सकता। यह अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी।
अच्छा हुआ तो व्यक्ति विश्वविजयी भी बन सकता है और बुरा समय आया तो वह भिखारी भी बन सकता है। समय किसी के लिए भी नहीं रुकता।
इसलिए रहें सबके साथ प्यार से - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब किसी का काल आता है तो उसे कोई नहीं बचा सकता।
इसलिए हमेशा सबसे प्यार से रहें। प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करें. यही एक चीज है जो आपकी मृत्यु के बाद भी आपके साथ जाती है।
समय का मोल समझने वालों पर मेहरबान रहती हैं लक्ष्मी - आचार्य चाणक्य कहते हैं कि समय का मोल समझने वालों पर लक्ष्मी सदा मेहरबान रहती हैं।
हर काम तय वक्त पर करें। आज के काम को कल पर न टालें।
पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करें। जो ऐसा करते हैं समय भी उनका साथ देता है।