स्पैम कॉल्स का मतलब क्या होता है? – Meaning Of Spam Call In Hindi

Spam Calls Meaning In Hindi: स्पैम कॉल्स अब आम बात हो गई है। कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें जरूरत से ज्यादा स्पैम कॉल्स आती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन लोगों के पास मोबाइल नंबर कैसे पहुंच जाता है।

स्पैम कॉल्स का मतलब है ज्यादा फालतू कॉल्स आना या फालतू के फोन ज्यादा आना।

कभी लोन लेने के लिए फोन आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के लिए फोन आते हैं। कुछ कॉल तो ऐसी होती हैं जिनको काटने के बाद भी बार-बार कॉल आती ही रहती हैं। अगर उन्हें ब्लॉक कर दिया जाए तो वे दूसरे नंबरों से कॉल करने लगते हैं। देश की एक बड़ी आबादी इन दिनों स्पैम कॉल्स से जूझ रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि दिन भर परेशान करने वाले फोन कॉल्स कहां से आते हैं? इन लोगों के पास नंबर कहां से आते हैं? इन लोगों को नंबर कहां से मिलता है? इन्हेंसारी जानकारी कहां से मिलती है? ऐसे में कई तरह के सवाल दिमाग में आते रहते हैं। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब –

स्पैम कॉल्स क्या होती है? (Spam Call In Hindi)

जब भी आपके फोन पर अनचाहे मैसेज या कॉल आते हैं तो उन्हें स्पैम कहा जाता है। अगर कोई आपकी जरूरत के बिना आप तक किसी भी तरह की सुविधा या सामान पहुंचाना चाहता है तो उसे स्पैम कॉल कहते हैं। ये स्पैम कॉल्स या मैसेज आपके पास दुनिया के किसी भी कोने से आ सकते हैं।

स्पैम कॉल्स का मतलब क्या होता है? (Meaning Of Spam Call In Hindi)

स्पैम कॉल का मतलब होता है – ज्यादा फालतू कॉल्स आना या फालतू के फोन ज्यादा आना।

हमारे नंबर पर आने वाली अनवांटेड कॉल्स, स्पैम कॉल कहलाती है। मतलब की ऐसी कॉल जिनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है स्पैम कॉल कहलाती है।

स्पैम कॉल के अलावा स्पैम एसएमएस और स्पैम इमेल्स भी भेजे जाते है।

कहां से मिलते हैं इनको नंबर?

अगर आपको स्पैम कॉल्स आने लगी हैं तो इसका मतलब है कि आपके व्यक्तिगत डेटा से समझौता किया गया है। उन्हें न केवल आपके मोबाइल नंबर के बारे में पता होता है, बल्कि पूरा यह डेटा सेट से जुड़ा है। इस डेटा सेट में नाम, उम्र और हर जरूरी जानकारी होती है। जब आप अपना नंबर या निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करते हैं तो वह आगे भी शेयर कर दी जाती है।

आपकी गलती से भी नंबर हो जाता है लीक

जब आप किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालते हैं तो आपका मोबाइल नंबर लीक हो जाता है। फिर इसके बाद फोन पर कॉल आने लगते हैं। लोन और बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं के साथ भी ऐसा ही होता है।

फिशिंग एसएमएस के हो सकते हैं शिकार

इस तरह के कॉल और एसएमएस आने के कारण कई लोग फिशिंग का शिकार भी हो चुके हैं। एसएमएस में आने वाली लिंक्स से आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। इसलिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। जालसाज एसएमएस के जरिए फंसाने के लिए लॉटरी और फ्री ऑफर का भी झांसा देते हैं। लोग फंस जाते हैं और बैंक डिटेल शेयर कर देते हैं। जिससे उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाता है। इस तरह के स्कैम्स कई ट्रेंड सिंडिकेट के माध्यम से चलाए जाते हैं।

स्पैम कॉल को कैसे रोके? (How To Stop Spam Calls In Hindi)

स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपके पास गूगल डायलर या सैमसंग फोन होना चाहिए। आपको सबसे पहले गूगल डायलर ओपन करना है। यहां आपको तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है। इसके बाद कॉलर आईडी और स्पैम नाम का एक विकल्प होगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, आइडेंटिटी, फ़िल्टर स्पैम कॉल्स और वेरिफाइड कॉल्स। इन्हें ऑन करके आप इस तरह की कॉल्स से बच सकते हैं।

#1 – ब्लॉक ऑप्शन का करें इस्तेमाल

स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले उस नंबर पर जाएं जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा स्पैम कॉल्स आ रही हों। इसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दे। ऐसा करने से आपको उस नंबर से दोबारा कॉल नहीं आएगी।

#2 – कॉल सेटिंग्स में करें बदलाव

कॉल सेटिंग में आपको कई विकल्प मिलेंगे, स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए कॉलर आईडी विकल्प पर जाएं। और वहां पर स्पैम आईडी ऑप्शन और फ़िल्टर स्पैम कॉल्स को ऑन कर दें। यह आपके फोन पर आने वाले स्पैम कॉल्स को अपने आप ब्लॉक कर देगा।

#3 – TRAI पर करें शिकायत

कई बार ऐसे स्पैम कॉल तमाम तरह की कोशिशों के बाद भी बंद नहीं होते। ऐसे में आप ट्राई के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दूरसंचार विभाग या DoT ने इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान किया है। शिकायत करने के बाद भी अगर नियमों की अनदेखी करते हुए एक ही नंबर से बार-बार स्पैम कॉल की जाती है तो ट्राई उस नंबर को डिसकनेक्ट कर सकता है।

#4 – डीएनडी के जरिए स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करें

आप कॉल और एसएमएस के जरिए अपने सिम में डीएनडी मोड को इनेबल कर सकते हैं।

1909 पर कॉल करे – डीएनडी मोड ऑन करने के लिए जिस नंबर पर आप स्पैम कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उससे 1909 पर कॉल करें। और फिर डीएनडी वाले विकल्प को चुनकर इसे इनेबल कर सकते हैं।

1909 पर मैसेज करे – कॉल पर डीएनडी मोड ऑन करने के लिए मोबाइल के मैसेज ऐप में जाकर 1909 पर STOP 0 लिखकर भेज दें, कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर डीएनडी मोड शुरू हो जाएगा।

नहीं तो आप जिस कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसका ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करें और अपने नंबर से लॉगइन करें, फिर सेटिंग्स में जाकर डीएनडी ऑप्शन को इनेबल करें।

#5 – ट्रूकॉलर एप्प से स्पैम कॉल को रोके

ट्रूकॉलर एक ऐसा ऐप है जो स्पैम कॉल को ब्लॉक करने में मदद करता है, यानी यह अपने सर्वर के माध्यम से स्पैम कॉल को अपने आप ब्लॉक कर देता है। ट्रूकॉलर के मुताबिक भारत एक ऐसा देश है जो स्पैम कॉल्स में नंबर 2 पर है, अगर एवरेज लगाया जाए तो 100 कॉल्स में से 10 से 12 कॉल्स स्पैम कॉल्स होती हैं।

जिसके मुताबिक भारत में हर स्मार्टफोन यूजर को एक महीने में 25 से 30 स्पैम कॉल्स आती हैं और कई बार कुछ स्पैम कॉल्स ऑनलाइन फ्रॉड भी होती हैं जिससे यूजर को काफी नुकसान होता है।

अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं और स्पैम कॉल्स को रोकना चाहते हैं तो आप ट्रूकॉलर जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पैम कॉल से कैसे बचें? (How To Avoid Spam Call In Hindi)

स्पैम कॉल से बचने के लिए आप स्पैम कॉल ब्लॉकर एप्प्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखे आप जो भी ऐप इस्तेमाल करें, वह सुरक्षित हो और किसी भरोसेमंद जगह से डाउनलोड किया गया हो।

हम आपको प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करने के लिए कहेंगे, वहां आपको स्पैम कॉल ब्लॉक करने के लिए बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, आप उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पैम कॉल ब्लॉकर एप्प्स आपके नंबर पर आने वाली संदिग्ध जंक कॉल्स और स्पैम कॉल्स को अपने आप बंद कर देता है, जिससे कोई भी कॉल आप तक पहुँचने से पहले ही कट जाती है और आप उनसे बच जाते हैं।

स्पैम से कैसे बचे? (How To Avoid Spam In Hindi)

#1 – स्पैमर हमेशा बड़ी और भरोसेमंद वेबसाइटों (जैसे गूगल, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि) के नाम से आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर स्पैम कॉल या स्पैम एसएमएस करते हैं। जिससे आप उन कॉल्स या एसएमएस पर जल्दी यकीन कर लेते हैं इसलिए आपको इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए।

#2 – मैसेज या मेल पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच विचार कर लें और लॉगइन करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए।

#3 – मैसेज या ईमेल पर मिले लिंक से शॉपिंग करने से बचें, हमेशा भरोसेमंद और ओरिजिनल वेबसाइट से ही शॉपिंग करें।

#4 – अगर आपको किसी बैंक से फोन आता है और आपसे आपके खाते के बारे में कोई जानकारी मांगी जाती है तो कॉल या एसएमएस पर अपनी जानकारी किसी को न बताएं, क्योंकि बैंक वाले कभी भी अकाउंट डिटेल्स के बारे में कॉल करके नहीं पूछते। बैंक के पास पहले से ही आपके खाते की सारी जानकारी होती है।

#5 – कभी भी पर्सनल आईडी या अकाउंट आईडी के पासवर्ड का इस्तेमाल हर जगह न करें।

स्पैम कॉल के नुकसान?

ज्यादातर स्पैम कॉल या स्पैम मैसेज विज्ञापन के लिए किया जाता है। स्पैमर लोगों को बार-बार कॉल करते है और उन्हें अपने उत्पाद के बारे में बताते है। वे उपयोगकर्ता को अपने उत्पाद के बारे में सारी जानकारी दे देते हैं और उपयोगकर्ता को उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जिससे वह व्यक्ति चिड़चिड़ा हो जाता है।

FAQs

स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कैसे करें?
स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए आप अपने फ़ोन में कोई भी कॉल ब्लॉकिंग एप्प इंस्टॉल कर सकते हैं।

स्पैम कॉल का हिंदी में मतलब क्या होता है?
स्पैम कॉल का हिंदी में मतलब होता है – फालतू की कॉल।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको स्पैम कॉल क्या होती है और स्पैम कॉल का मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी दी है।

हमे उम्मीद है आपको यह लेख स्पैम कॉल का मतलब (Spam Calls Meaning In HIndi) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे।

इस लेख स्पैम कॉल मीनिंग इन हिंदी के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। इसी तरह हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page