दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन (Duniya Ka Sabse Mahanga Phone) – Duniya Ka Sabse Mehanga Phone

Duniya Ka Sabse Mahanga Phone: आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फोन की कीमत करोड़ों में है। इन महंगे फोन में भी सबसे सस्ते फोन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है। बहुत कम लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। इन फोन्स को गोल्ड और डायमंड से तैयार किया गया है।

मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल फोन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च करती हैं। फोन बनाने वाली कंपनियां हर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं। इनमें बजट से लेकर प्रीमियम फोन तक शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ कंपनियां ऐसे फोन भी बनाती हैं जिनकी कीमत करोड़ों में होती है। हालांकि, बहुत कम लोग इन फोन का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि सबसे महंगे फोन की कीमत करीब 395 करोड़ रुपये है। आइए अब हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन के बारे में जानकारी देते हैं –

दुनिया के सबसे महंगे फ़ोन (Duniya Ka Sabse Mehanga Phone)

  • Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition
  • iPhone 4s Elite Gold
  • iPhone4 Diamond Rose Edition
  • Goldstriker 3GS Supreme
  • iPhone 3G Kings Button
  • Diamond Crypto Smartphone
  • Goldvish Le Million
  • Gresso Luxor Las Vegas Jackpot
  • Goldvish Revolution
  • Virtue Signature Cobra

फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड एडिशन (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition)

ब्रांड – आइफोन
कीमत – करीब 370 करोड़ रुपए

फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड एडिशन दुनिया का सबसे महंगा फोन है। इसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपए) है। फाल्कन सुपरनोवा ने आईफोन 6 को कस्टमाइज किया है। कंपनी ने आईफोन को 24 कैरेट सोने से सजाया है। फोन के रियर पैनल में पिंक कलर का बड़ा सा डायमंड लगा है। फोन प्लेटिनम से कोटेड है।

आईफोन 4एस (iPhone 4s Elite Gold)

ब्रांड – आइफोन
कीमत – करीब 76 करोड़ रुपये

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन आईफोन 4एस है। लक्ज़री फोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट्स ह्यूजेस का आईफोन है। इस फोन की कीमत 9.4 मिलियन डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) है। इस iPhone 4s के मॉडल को 24 कैरेट सोने से तैयार किया गया है। इसमें 1000 कैरेट के 500 हीरे लगे हैं। फोन के रियर पैनल और लोगो में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में 8.6 कैरेट का सिंगल कट डायमंड भी दिया है।

आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन (iPhone 4 Diamond Rose Edition)

ब्रांड – आइफोन
कीमत – करीब 65 करोड़ रुपये

दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फोन आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन है। आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन को स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिजाइन किया है। इस फोन की कीमत 80 लाख डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) है। इसके सिर्फ दो मॉडल ही कंपनी ने बनाए हैं। इस फोन को सॉलिड रोज गोल्ड और 100 कैरेट के 500 हीरों से बनाया गया है। इस फोन के लोगो में 53 हीरे जड़े हुए हैं। इतना ही नहीं 7.4 कैरेट का सिंगल कट पिंक डायमंड फोन के होम बटन पर लगाया गया है।

गोल्ड़स्ट्राइकर 3जीएस सुप्रीम (Goldstriker 3GS Supreme)

ब्रांड – आईफोन
कीमत – करीब 32 करोड़ रुपये

दुनिया का चौथा सबसे महंगा फोन गोल्ड़स्ट्राइकर 3जीएस सुप्रीम है। गोल्ड़स्ट्राइकर 3जीएस सुप्रीम फोन को 200 डायमंड्स और 71 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है। जिसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर (करीब 32 करोड़ रुपये ) है। कंपनी ने 7.1 कैरेट का सिंगल कट डायमंड फोन के होम बटन में दिया है।

आईफोन 3जी किंग्स बटन (iPhone 3G Kings Button)

ब्रांड – आईफोन
कीमत – करीब 18 करोड़ रुपये

दुनिया का पांचवा सबसे महंगा फोन आईफोन 3जी किंग्स बटन है। आईफोन 3जी किंग्स बटन की कीमत 25 लाख डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) है। इस फोन को ऑट्रेन डिजाइनर पीटर एलिसन ने डिजाइन किया है। इस फोन को डिजाइन करने में 18 कैरेट येलो, व्हाइट और रोज गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस आईफोन के चारों ओर व्हाइट गोल्ड की स्ट्रिप दी गई है। इसे 138 हीरों (डायमंड) से सजाया गया है। इसके साथ ही 6.6 कैरेट का सिंगल कट डायमंड फोन के होम बटन में लगाया गया है।

डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन (Diamond Crypto Smartphone)

ब्रांड – रुस्सियन कंपनी
कीमत – करीब 10 करोड़ रुपये

दुनिया का छठा सबसे महंगा फोन डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन है। इस फोन के ज्यादातर पार्ट्स सॉलिड प्लेटिनम से बनाए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन का लोगो और होम बटन रोज गोल्ड से बनाया गया है। इस फोन में 55 हीरे जड़े गए हैं, जिनमें 10 नीले हीरे भी शामिल हैं। इस शानदार फोन में यूजर की सुरक्षा के लिए एनक्रिप्शन तकनीक भी दी गई है। इसकी कीमत 13 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) है।

गोल्डविश ले मिलियन (Goldvish Le Million)

ब्रांड – गोल्डविश
कीमत – करीब 7.7 करोड़ रुपये

goldvish-le-million (1) - RVCJ Media

दुनिया का सातवां सबसे महंगा फोन गोल्डविश ले मिलियन है। इस फोन के लॉन्च के साथ ही ले मिलियन ने उस समय के सबसे खास और महंगे फोन के लिए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। इस फोन को ज्वैलरी और वॉच डिजाइनर इमैनुएल गुइट ने डिजाइन किया था। इस को 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है। साथ ही इसमें 120 कैरेट के वीवीएस-1 ग्रेड के डायमंड्स भी लगाए गए हैं।

ग्रेसो लक्सर लास वेगास जैकपॉट (Gresso Luxor Las Vegas Jackpot)

ब्रांड – ग्रेस्सो
कीमत – करीब 8 करोड़ रुपये

Gresso-Luxor-Las-Vegas-Jackpot - Mobiles List

दुनिया का आठवा सबसे महंगा फोन ग्रेसो लक्सर लास वेगास जैकपॉट है। इसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपए) है। यह फोन लिमिटेड एडिशन में था, जिसके केवल तीन मॉडल बनाए गए थे। इस फोन को 180 ग्राम सोने और 45.5 कैरेट के काले हीरे (ब्लैक डायमंड) से बनाया गया था। इस फोन का बैक पैनल 200 साल पुरानी अफ्रीकी लकड़ी से बना है।

गोल्डविश रेवोलुशन (Goldvish Revolution)

ब्रांड – गोल्डविष
कीमत – करीब 4 करोड़ रुपये

Top 10 Most Expensive Mobile Phones in the World

दुनिया का नौवा सबसे महंगा फ़ोन गोल्डविश रेवोलुशन है। इसकी कीमत 488,150 डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) है। इस फोन का डिजाइन दूसरे फोन से काफी अलग है। इस फोन का ऊपरी और पिछला हिस्सा व्हाइट और पिंक गोल्ड, फाइन लेदर, डायमंड से बना है।

वर्चु सिग्नेचर कोबरा (Virtue Signature Cobra)

ब्रांड – वर्चु
कीमत – करीब 2.5 करोड़ रुपये

At Rs 2.3 crore, the Vertu Signature Cobra Limited Edition is the world's most expensive phone | 91mobiles.com

दुनिया का दसवां सबसे महंगा फ़ोन वर्चु सिग्नेचर कोबरा है। सिग्नेचर कोबरा फोन की कीमत 310,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) है, जिसे फ्रेंच ज्वैलरी कंपनी बाउचरन वर्टू ने डिजाइन किया है। गोल्ड प्लेटेड से इस फोन को तैयार किया गया है। वर्चु सिग्नेचर कोबरा फोन को सॉलिड गोल्ड, 439 रूबी और दो पन्ने से सजाया गया है।

महंगे फ़ोन और कीमत (Expensive Phone And Price)

  • Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition – Around 370 Cr
  • iPhone 4s Elite Gold – Around 76 Cr
  • iPhone4 Diamond Rose Edition – Around 65 Cr
  • Goldstriker 3GS Supreme – Around 32 Cr
  • iPhone 3G Kings Button – Around 18 Cr
  • Diamond Crypto Smartphone – Around 10 Cr
  • Goldvish Le Million – Around 7.7 Cr
  • Gresso Luxor Las Vegas Jackpot – Around 8 Cr
  • Goldvish Revolution – Around 4 Cr
  • Virtue Signature Cobra – Around 2.5 Cr

FAQs

दुनिया के सबसे महंगे फोन की प्राइस कितनी है?
दुनिया के सबसे महंगे फोन की कीमत 370 करोड़ रुपए है, जिसका नाम फाल्कन सुपरनोवा आईफोन-6 पिंक डायमंड है।

दुनिया का सबसे कीमती फ़ोन कौन सा है?
फाल्कन सुपरनोवा आईफोन-6 पिंक डायमंड दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन है, जिसकी कीमत करीब 370 करोड़ रुपए है।

भारत में सबसे महंगा फोन किसके पास है?
भारत में महंगा फोन नीता अंबानी के पास है।

नीता अंबानी के पास कौन सा फ़ोन है?
नीता अंबानी के पास फाल्कन सुपरनोवा आईफोन-6 पिंक डायमंड है।

सबसे महंगा फोन कौन सी कंपनी बनाती है?
आईफ़ोन कंपनी महंगा फोन बनाती है।

निष्कर्ष

इस लेख में होने में हमने आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे फ़ोन के बारे में जानकारी दी है। इन महंगे फ़ोन में भी सबसे सस्ते फ़ोन की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।

हमे उम्मीद है आपको यह लेख दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन (Duniya Ka Sabse Mahanga Phone) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

इस लेख सबसे महंगे फ़ोन के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। इसी तरह हमारे ब्लॉग पर आते रहे।

Thank You For Visiting Depawali.In

Leave a Comment

You cannot copy content of this page