दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है (Most Stupid Prime Minister In Hindi)

दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री – आज के इस लेख में हम आपको दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री के बारे में जानकारी देने वाले है।

आज के इस लेख में आप जानेंगे की दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है और क्या वाकई में वे दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री है आदि। इसलिए इस लेख के अंत तक तक बने रहे।

दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है? (Duniya Ka Sabse Jhuta Pradhanmantri Kaun Hai)

गूगल के मुताबिक दुनिया के सबसे बेवकूफ प्रधानमंत्रियों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। जाहिर है, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए उनके समर्थकों के लिए इस बात को पचा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। गूगल पहले भी ऐसा कर चुका है जब ‘टॉप 10 क्रिमिनल्स’ सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का नाम आ रहा था। तब भारत सरकार ने गूगल को चेतावनी दी थी।

अगर आप गूगल इमेजेज पर सर्च बॉक्स में ‘मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर’ टाइप करेंगे तो आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें नजर आएंगी।

मोदी को सबसे मशहूर और पसंद किया जाने वाला प्रधानमंत्री कहा जाता है लेकिन गूगल इसके ठीक उलट सोचता है। गूगल के अनुसार, वह दुनिया के सबसे मूर्ख प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। इस लिस्ट में मोदी के अलावा थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की भी शामिल हैं।

ऐसा नहीं है कि गूगल ने पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री को शर्मनाक स्थिति में डाला है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी टॉप 10 अपराधियों में शामिल हो चुके हैं।

गूगल ने जानबूझकर ऐसा किया है, ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि गूगल यह तय नहीं करता है कि कौन सी इमेज किस जगह दिखाई देगी। ये चित्र संबंधित लेख और एसईओ के आधार पर ऊपर दिखाई देते हैं। लेकिन इस तकनीकी पहलू को बहुत कम लोग जानते हैं और अक्सर गूगल की ऐसी लिस्टिंग को सही मान लिया जाता है।

सच्चाई क्या है?

दरअसल, गूगल सर्च में जो रिजल्ट दिखता है, वह गूगल की राय नहीं है। 2015 में हंगामे के बाद खुद गूगल ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा था कि ‘ऐसे नतीजे हमें परेशान करते हैं। कभी-कभी जिस तरह से छवियों का वर्णन इंटरनेट पर किया जाता है वह विशिष्ट क्वेरीज के लिए आश्चर्यजनक परिणाम उत्पन्न कर सकता है।

इसके कारण हुई किसी भी भ्रम या गलतफहमी के लिए हम क्षमा चाहते हैं। ऐसे अप्रत्याशित परिणामों को रोकने के लिए हम अपने एल्गोरिदम में लगातार सुधार कर रहे हैं।

गूगल ने यह भी स्पष्ट किया था कि शीर्ष 10 आपराधिक क्वेरी परिणामों में पीएम मोदी की तस्वीर एक ब्रिटिश दैनिक के कारण आ रही है, जिसने मोदी की तस्वीर के साथ भ्रामक मेटाडेटा का इस्तेमाल किया था।

गूगल के अनुसार, विभिन्न समाचार लेखों के आधार पर इमेज सर्च रिजल्ट्स तैयार किए गए थे। इनमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं के संबंध में उनका बयान भी शामिल था। मोदी और क्रिमिनल शब्दों का खूब इस्तेमाल हुआ, इसलिए सर्च रिजल्ट में मोदी की फोटो आने लगी।

इसी तरह रॉयटर्स के एक लेख में ‘प्रधानमंत्री’ और ‘मूर्ख’ शब्द दिखाई दिए। और यही वजह है कि सर्च रिजल्ट में हमें पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई देती है।

क्या वाकई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री है?

तो इसका जवाब है नहीं। गूगल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री है। लेकिन ऑफिसियल गूगल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री नहीं है। क्योकि जो भी हम गूगल पर सर्च करते है उसके परिणाम संबंधित लेख और एसईओ के आधार पर ऊपर दिखाई देते हैं।

उदाहरण के लिए, मैने आज यह लेख “दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है” लिखा है। और मेरे इस लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगी हुई है।

अब अगर आप गूगल इमेजेज में “दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है” या “Most Stupid Prime Minister In Hindi” सर्च करेंगे। तो आपको सर्च रिजल्ट में कही न कही या हो सकता है टॉप में हमारे लेख में लगी हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो दिखाई दे। क्योकि ऐसा संबंधित लेख और एसईओ के कारण होता है।

जो उस लेख से संबंधित इमेज को सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाता है। और यही कारण है की “दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है” या “Most Stupid Prime Minister In Hindi” सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इमेज दिखाई देती है।

क्योकि बहुत सारे लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्टुपिड, झूठा प्रधानमंत्री, दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कीवर्ड और इमेज का इस्तेमाल किया गया है। और इन्ही कीवर्ड और इमेज के कारण आपको सर्च रिजल्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इमेज दिखाई देती है।

लेकिन वास्तविकता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री नहीं है।

क्या दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है?

दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है इसको लेकर कोई सटीक उत्तर तो नहीं दिया जा सकता। क्योकि इस लेकर कोई सर्वे तो नहीं हुआ है। इसलिए दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है यह कहना मुश्किल है।

क्या आपको पता है?

गूगल सर्च रिजल्ट में ‘वर्ल्ड्स मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर्स’ लिखने पर 2015 से पीएम मोदी की फोटो आ रही है। 2015 में जब ये खबर मीडिया में आई तो तमाम मीडिया हाउस में इसे छापा गया था। इससे पहले गूगल सर्च में ‘टॉप 10 क्रिमिनल्स इन द वर्ल्ड’ लिखने के बाद आतंकियों के साथ पीएम मोदी की फोटो दिखाई गई थी। इसे कई मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया था।

FAQs For Most Stupid Prime Minister In Hindi

कौन है दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री?
इसका कोई सटीक जवाब नहीं है।

गूगल इमेजेज में सबसे झूठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों दिखा रहा है।
सम्बंधित लेख के इमेज और एसईओ के कारण।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको “दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है (“Most Stupid Prime Minister In Hindi) के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर इन हिंदी अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

4 thoughts on “दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री कौन है (Most Stupid Prime Minister In Hindi)”

  1. Jay shree Ram Modi ji ki Jay ho hamare pradhanmantri Shri Narendra bhai Modi ji se achcha Vishva mein koi bhi pradhanmantri nahin hai Jay Shri Ram

    Reply
  2. Sabse bada feku hai to wo hai modi desh ki janta ko thoda bhi bharosa nahi raha is fekuchand ke upar fekuchand hatao desh bachao

    Reply
    • मितेश, मोनी, मोनित, मनीष, मोनिश, मोनितेश, नीत, नितेश, तिष्मा, तिष्मा, तिनिका, शम्मी, शनिका

      Reply

Leave a Comment

You cannot copy content of this page