बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले – BSNL Ka Number Kaise Pata Kare

BSNL Ka Number Kaise Nikale: अगर आपके पास बीएसएनएल की सिम है और आपको उसका नंबर नहीं पता है। और आप अपने बीएसएनएल का नंबर निकालना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही लेख पर आए है। क्योकि आज के इस लेख में हम आपको बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले के बारे बताने जा रहे है।

आपको पता ही होगा भारत दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस का इस्तेमाल करने वाला देश बन गया है। भारत को डिजिटल बनाने में जहां एक ओर निजी कंपनियों का योगदान है, वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का भी बड़ा योगदान है।

बीएसएनएल एक सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ हमें बेहतरीन टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराती है। इसका रिचार्ज प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी किफायती है और यह हमें 4G नेटवर्क की सुविधा भी देती है। भारत में बीएसएनएल तमाम प्राइवेट कंपनियों को अच्छी टक्कर दे रही है।

बीएसएनएल नंबर निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके सिम में रिचार्ज नहीं है तो भी आप मिनटों में बीएसएनएल नंबर निकाल सकते हैं। आप बिना रिचार्ज के भीअपना नंबर निकाल सकते हैं।

मोबाइल नंबर निकालने के कई तरीके हैं। लेकिन जो सबसे आसान तरीका है वो आज हम आपको बता रहे है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

आज के इस लेख बीएसएनएल फ़ोन नंबर चेक कोड (BSNL Phone Number Check Code) में बीएसएनएल का फ़ोन नंबर कैसे निकाले के बारे में जानेगे। तो आइये शुरू करते है और जानते है की बीएसएनएल का नंबर कैसे पता करे (BSNL Ka Number Kaise Pata Kare) –

बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले (Mobile Me BSNL Ka Number Kaise Nikale)

#1. यूएसएसडी कोड से बीएसएनएल का नंबर पता करे

किसी भी टेलीकॉम कंपनी का नंबर यूएसएसडी कोड से पता करना बहुत ही आसान है। बस मोबाइल में एक कोड डायल करना होता है और बटन दबाना होता है। फिर मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखने लगता है।

यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि कई सालों से किया जाता रहा रहे हैं। आप बीएसएनएल नंबर निकालने के लिए *222# यूएसएसडी कोड का उपयोग कर सकते हैं।

बीएसएनएल का नंबर निकालने के लिए अन्य यूएसएसडी कोड –

*1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#

बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे कॉल ऐप ओपन करे।
  • अब डायल पैड *222# डायल करें।
  • कॉलिंग बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर बीएसएनएल नंबर दिखाई देगा।

#2. माई बीएसएनएल ऐप से बीएसएनएल का नंबर पता करे

आप अपना नंबर बीएसएनएल के ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास बीएसएनएल का ऑफिशियल ऐप होना चाहिए। अगर आपके फ़ोन में माय बीएसएनएल ऐप नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अब इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले माय बीएसएनएल ऐप इंस्टॉल करें।
  • एप्प खोलने के बाद रजिस्टर करें।
  • माय प्रोफाइल पर जाएं और अपना नंबर देखें।

#3. दूसरे मोबाइल पर कॉल करके बीएसएनएल का नंबर पता करे

अपना नंबर पता करने का एक और सबसे आसान तरीका है किसी दूसरे फोन पर कॉल करना। आप में से बहुत से लोग ऐसा पहले कर चुके होंगे। लेकिन इसके लिए आपका बीएसएनएल सिम रिचार्ज होना चाहिए ताकि आप कॉल कर सकें फिर आप अपने घर में मौजूद किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके अपना बीएसएनएल पता कर सकते है।

#4. कस्टमर केयर पर कॉल करके बीएसएनएल का नंबर पता करे

आप डायरेक्ट कस्टमर केयर से बात करके भी अपना बीएसएनएल का नंबर पता कर सकते हैं। यह एक टोल फ्री नंबर है जंहा बिना टॉक टाइम के भी कॉल लगता है।

इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करें।
  • अपनी भाषा का चयन करें।
  • ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए बटन को दबाएं।
  • ग्राहक सेवा अधिकारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद, उनसे अपना बीएसएनएल नंबर मांगें।
  • वे आपसे सिम धारक की पहचान पूछेंगे उन्हें अपनी पहचान बताएं।
  • आपकी पहचान पूरी होने पर, वे आपको बीएसएनएल नंबर बताएंगे या एसएमएस के माध्यम से नंबर भेजा जाएगा।

#5. रिचार्ज ख़त्म होने के एसएमएस में अपना नंबर देखें

अगर आपके बीएसएनएल सिम में रिचार्ज नहीं है और आप अपना नंबर पता करना चाहते हैं तो एक बार अपना एसएमएस इनबॉक्स जरूर चेक करें क्योंकि हर कंपनी अपने ग्राहकों को खोना नहीं चाहती है। उन्हें समय-समय पर इसकी जानकारी देती रहती है इसलिए अपना मैसेज बॉक्स जरूर चेक करें। इसमें आपका बीएसएनएल नंबर जरूर दिख जाएगा।

#6. ट्रू बैलेंस एप्लिकेशन से बीएसएनएल का नंबर पता करे

अगर आप ऐप के जरिए अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ट्रू बैलेंस एप्लिकेशन (True Balance App) का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप दूसरों के नंबर भी पता कर सकते हैं।

अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जानने के लिए आपको अपने बीएसएनएल सिम फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ट्रू बैलेंस को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और इस एप्लीकेशन को ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, पढ़े और ALLOW कर दें।
  • इसके बाद ट्रू बैलेंस एप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं और फिर ट्रू बैलेंस के सामने वाले बटन को ऑन कर दें।
  • अब आपके सामने रजिस्टर करने का विकल्प दिखाई देगा। यहां आपको स्किप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऊपर दिए गए चेक ऑप्शन पर क्लिक करके बीएसएनएल सिम विकल्प को चुनना होगा और फिर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके बीएसएनएल सिम का बैलेंस आपको शो हो जाएगा और फिर अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए आपको ऊपर एरो के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अब आपको बीएसएनएल मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

बीएसएनएल सिम से जुड़े कुछ अन्य यूएसएसडी कोड

नेट बैलेंस चेक करने के लिए                               *124#

मेन मेन्यू के लिए                                            *124#

क्रेडिट टॉकटाइम लोन के लिए                             *518#

बैलेंस और वैलिडिटी के लिए                               *123#

वीएएस पैक एक्टिवेशन के लिए                            *543#

अंतिम कॉल विवरण की जांच के लिए                      *124*3#

बैलेंस ट्रांसफर के लिए                                      *567*99# / *543*99#

एसटीवी के बारे में जानने के लिए                          *124#

मेन टॉकटाइम बैलेंस और वैलिडिटी के लिए               *124*1#

वर्तमान टैरिफ योजना विवरण के लिए                     *124*4#

कॉलर ट्यून नंबर के लिए                                   *567#

FNF के बारे में विस्तार से जांच करने के लिए             *124#

खुद का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए                  *222# / *888# / *1# / *555# / *785#

FAQs For BSNL Mobile Number Kaise Nikale

बीएसएनएल यूएसएसडी कोड क्या है?
बीएसएनएल मोबाइल नंबर चेक करने के लिए यूएसएसडी कोड निम्नलिखित है – *222# / *888# / *1# / *555# / *785# ।

बीएसएनएल कस्टम केयर नंबर क्या है?
बीएसएनएल कस्टम केयर नंबर के लिए 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करें।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह लेख बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले (BSNL Ka Number Kaise Nikale) अच्छा लगा होगा। इस लेख में हमने बीएसएनएल यूएसएसडी कोड के साथ मोबाइल नंबर निकालने के कुछ तरीको के बारे में बताया है।

आशा करते है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

इस लेख बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे पता करे के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page