पत्नी - कहते हैं आपके जीवन में संस्कारी और समझदार पत्नी हो यह आपके लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि ऐसी पत्नी आपके जीवन को खुशियों से भर देती है।
वह तमाम कठिन परिस्थियों में आपके साथ साये की तरह खड़ी रहती हैं. वह हर परिस्थितियों से लड़ने की आपको हिम्मत देती है।
वह मुश्कित वक्त में हमेशा आपके साथ डटकर खड़ी होती है, वह संकट के वक्त अपने परिवार के लिए ढाल बन जाती हैं।
बेटा - परिवार में मां-बाप का सहारा उनके बच्चे होते हैं. ऐसे में मां-बाप उम्मीद करते हैं कि उनका बच्चा गुणी हो ज्ञानवान हो, सामाजिक, संस्कारी और अच्छा इंसान हो ताकि समाज में उनकी मान, प्रतिष्ठा और यश बढ़े।
ऐसे में ऐसे कुलीन बच्चे आहे चलकर मां-बाप की ताकत बनते हैं, उनके होते हुए उनके माता-पिता पर कोई आंच नहीं आती है।
ऐसे में चाणक्य कहते हैं जिनके पास इन गुणों वाला बेटा हो वह कभी दुःखी नहीं हो सकता।
बेहतरीन लोगों की संगति - कहते हैं संगति से गुण होत हैं, संगति से गुण जात, ऐसे में किसी व्यक्ति की संगति ही उसके जीवन की दशा और दिशा दोनों को तय करता है।
सज्जन और अच्छे लोगों की संगति हमेशा आपको बेहतर इंसान बनाती है और आपके लिए तरक्की के मार्ग प्रशस्त करती है, व्यक्ति का जीवन सुखद होता है।
ये वह लोग होते हैं जो आपको कभी गलत रास्ते पर जाने की सलाह नहीं देते और हमेशा बेहतर मार्ग दिखाते हैं और विपरित परिस्थितियों में भी हमेशा आपके साथ खड़े होते हैं।