जो लोग ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं या जिन्होंने ब्लॉगिंग शुरू कर दी है। उनके मन में पैसे को लेकर कई सवाल और भ्रम आते हैं कि हम ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं। यानी 1000 विजिटर आने पर Google Adsense हमें कितना पैसा देता है।
दोस्तों यह तो सभी जानते हैं कि Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Blog पर Ads लगाना होता है। उससे पहले आपको Blog पर Adsense को Approve करना होता है।
हम अपने ब्लॉग पर Adsense ads लगाते हैं और जब कोई Visitor हमारी Website पर आता है, उसे एड्स दिखता है या एड्स पर क्लिक करता है, तो हम उससे कमाई करते हैं।
Adsense से जो इनकम होती है वो विजिटर के को आने से नहीं होती है। बल्कि, ब्लॉग पर Ads कितनी बार देखे गए है ओर उन Ads पर कितनी बार Click किया गया है। और हमें कितना CPC (cost per click) मिला है यह उन Ads पर निर्भर करता है।
जब कोई एड्स पर क्लिक करता है तो उसका कमीशन कई बातों पर निर्भर करता है जैसे :- 1) वेबसाइट विषय, 2) देश, 3) भाषा, 4) विज्ञापन प्रकार, इसके अलावा और भी बहुत सी चीजें जिससे आपका सीपीसी कम या ज्यादा हो सकता है।
Google Adsense 1000 पेज व्यू पर कितना पैसा देता है, इससे पहले CPC या CTR को समझना होगा। सीपीसी की बात की जाए तो यह फिक्स नहीं है और CPC कई चीजों पर Depend करता है, पर औसतन हम यह मान लेते हैं कि हमें करीब 0.10 $ मिल रहे हैं, कोई फिक्स CPC नहीं बता रहा है, यह ज्यादा भी हो सकता है।
मान लीजिए CTR 10% है, मेरा मतलब है कि 100 में से 5 लोगों ने विज्ञापनों पर क्लिक किया है और 1000 में से 50 लोगों ने विज्ञापनों पर क्लिक किया होगा। तो अब CTR (Click Through Rate) क्या है और औसत CPC (cost per click) क्या है, इसे गुणा करके कितनी इनकम अर्जित की जा सकती है। CPC* CTR = Income $0.10 * 50 क्लिक = 5$ कमाई
मेरा कहना है कि अगर आपके Blog पर 1000 Visitors आते हैं, 50 लोग Ads पर क्लिक करते हैं और आपकी CPC (cost per click) $0.10 है तो आपकी कमाई $5 हो सकती है। यह आपके CPC पर निर्भर करता है। शायद आपका CPC अधिक हो। मैंने आपको उदाहरण के तौर पर बताया है।
अब आप पूरी तरह से समझ चुके होंगे कि सिर्फ Visitors के आने से ही कमाई नहीं हो जाती बल्कि Blog पर Ads पर Click करने से आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप Adsense से अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग पर High CPC कंटेंट को शेयर करें।