आयु, कर्म, धन-संपत्ति, विद्या और मौत, ये पांच चीजें उसी समय निर्धारित हो जाती हैं, जब मनुष्य गर्भ में आता है. सामान्य तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं होता।
चाणक्य आगे यह भी कहते हैं कि कर्म मतलब पुरुषार्थ को नकारा भी नहीं जा सकता।
यही सबके मूल में है। जिसे प्रारब्ध कहते हैं।
शास्त्रों में कहा गया है कि व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य कर्म करना है।
वह कहते हैं, देखने में आता है कि यदि संकल्पपूर्वक किए गए कर्म से इन सबमें भी बदलाव किया जा सकता है।
मनुष्य का जीवन चार मुख्य उद्देश्यों के लिए बनाया गया है।
धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष।
जिसे इन चारों में से एक भी चीज नहीं मिल पाती उसका जन्म केवल मरने के लिए ही हुआ है।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को कर्म करके ही संपत्ति अर्जित करनी चाहिए।