आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है की कभी किसी इंसान को अपने जीवन की कुछ ऐसी बातें हैं जिसे किसी को नहीं बतानी चाहिए।
आप अपना समझकर अपना दुख दूसरों को बताएंगे लेकिन अगर आप जिसको अपना समझ रहे हैं वो आपका अपना नहीं हुआ तो आपका सिर्फ मजाक ही बनेगा।
ऐसी बातों से लोग फायदा उठाने में देरी नहीं करते। आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी अपने काम का नुकसान किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
ऐसे लोग आपके साथ कभी भी दोबारा व्यापार नहीं करेंगे क्योंकि उनको डर लगे रहेगा कि कहीं उनको भी नुकसान न हो जाए।
पति या पत्नी के बीच की बात कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए।
ऐसी बात चाहे पति-पत्नी के बीच के झगड़े की हो या फिर किसी के चरित्र को लेकर हो। ऐसी बातें बाहर जाएंगी तो आपस में मज़ाक बनेगा।
जीवन में यदि कभी आपका किसी ने अपमान किया हो तो इस बात का जिक्र भी कभी किसी से न करें।
ऐसी बातें बाहर गईं तो आपकी छवि दूसरे व्यक्ति के सामने खराब हो सकती है।