पार्टनर को खुश रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
कभी भी अपनी प्रेमिका या पत्नी पर क्रोध न करें। गुस्से में व्यक्ति ऐसी बातें बोल जाता है, जिसका दर्द लंबे समय तक दूर नहीं होता है।
लिहाजा कभी भी गुस्सा न करें और ना ही ऐसी बात कहें जिससे आपकी पत्नी या प्रेमिका का दिल दुखे।
पत्नी हो या प्रेमिका हमेशा उसका सम्मान करें। कभी गलती से भी ऐसी बात न कहें या काम करें जिससे आपकी पार्टनर का अपमान हो।
पत्नी को प्रेम करने के साथ-साथ जरूरी है कि उसे पूरा सम्मान भी दिया जाए। कभी भी अपनी पत्नी या प्रेमिका की कमियां या खामियां किसी अन्य व्यक्ति को ना बताएं।
ऐसा करने से आपका रिश्ता भी कमजोर होगा और लोग आपका मजाक भी बनाएंगेे।
झूठ से हमेशा दूरी बनाए रखें। कभी भी अपनी पार्टनर से झूठ न बोलें, ना ही उससे कोई बात छिपाएं।
पति-पत्नी के रिश्ते में पारदर्शिता होना जरूरी है। हमेशा एक-दूसरे के साथ ईमानदारी बरतें।
पार्टनर की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखना जीवन में बड़ी खुशियां देता है। लिहाजा अपनी पत्नी की इच्छाओं का सम्मान करें और उन्हें पूरी करने की कोशिश करें। उसके माता-पिता, भाई-बहन का भी पूरा सम्मान करें।