पार्टनर का ऐसा है व्यवहार, तो समझ लें रिश्ते पर मंडरा रहा है खतरा

आचार्य चाणक्य का कहना है कि जब दो लोग रिलेशन में आते हैं, तो एक-दूसरे के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करते हैं। एक-दूसरे को लेकर दोनों में काफी एक्साइटमेंट देखा जा सकता है। 

लेकिन धीरे-धीरे अगर ये एक्साटमेंट कम होने लगे या फिर पहले जैसी बात न रहे, तो आपको थोड़ा संभल जाने की जरूरत है। 

अगर आपका पार्टनर आपके लिए टाइम नहीं निकाल रहा, तो समझ लें कि आगे चलकर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

बढ़ने लगे आपसी झगड़े - जब कोई रिलेश्न में होता है तो वे इस बात का ख्याल रखा है कि उसके पार्टनर को किसी तरह की तकलीफ न पहुंचे। किसी तरह से उसका दिल न दुखे।

लेकिन धीरे-धीरे अगर दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे।  या फिर आपके पार्टनर को इन लड़ाई-झगड़ों से डर लगना बंद हो जाए, तो समझ लें कि पार्टनर को आपमें इंट्रस्ट कम होने लगा है। ऐसे में व्यक्ति का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं खिंच पाता।

न करें एक-दूसरे की फिक्र - जब कोई व्यक्ति किसी के साथ रिलेश्न में आता है, तो दिन-रात उसी का ख्याल जहन में रहता है। एक-दूसरे की फिक्र इतनी ज्यादा होती है, कि हर समय यही सोचते रहते हैं कि उसके पार्टनर को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो।

लेकिन जब ये फीलिंग धीरे-धीरे खत्म होने लगे या कम होने लगे, तो समझ लें कि रिश्ते पर ब्रेकअप का साया मंडरा रहा है और बहुत जल्द ये दोनों ही लोग एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं।