इस साल 10 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है इस दौरान पूर्वजों की पूजा की जाती है, जिसे श्राद्ध कर्म कहते हैं।
मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ किसी न किसी रूप में हमारे सामने जरूर आते हैं।
ऐसे में घर आए कोई भी पशु-पक्षी, गरीब-दुखिया आदि का आदर सत्कार करें उन्हें निराश बिल्कुल भी न करें, चलिए किन-किन रूपों में पितर घर आ सकते हैं इनके बारे में जान लेते हैं।
पितृ पक्ष के दौरान घर या छत पर आए कौवे को बिना कुछ खिलाए न भगाएं इस पर गुस्सा दिखाने या भगा देने से पितर नाराज हो सकते हैं।
श्राद्ध पक्ष के दौरान पंचबली भोग लगाए जाते हैं। इस भोग में कुत्ते और गाय के नाम का भी भोग लगाया जाता है।
इसलिए पितृ पक्ष के समय यदि गाय या कुत्ते घर पर आ रहे हैं तो इन्हें शुभ माना जाता है।
पितृ पक्ष के दौरान घर आए मेहमान, गरीब, लाचार, बेबस आदि का अपमान न करें, मान्यता है कि इस दौरान पितरण किसी भी रूप में आपके द्वार आ सकते हैं।