राजा या शासक को कभी कच्ची नींद से नहीं जगाना चाहिए, कच्ची नींद में जागाने से इनके क्रोध का भागी आपको बनना पड़ सकता है
हो सकता है क्रोध में ये आपको मौत का दंड दे दें. मौजूदा समय में राजवंश नहीं हैं, लेकिन यदि आप किसी अधिकारी या शासक को नींद से जगा दें तो हो सकता है आपका डिमोशन हो जाए या आप उनकी नजर में अच्छे न रहें।
सोते या शांत पड़े सांप को छेड़ना अपने लिए मौत का सामान तैयार करने जैसा होता है। इसलिए सांप यदि शांत पड़ा हो तो उसे कभी नहीं छेड़ना चाहिए। अन्यथा वह बिना डसे नहीं रहेगा।
सोते हुए शिशु को जगाना कई बार बहुत ही सिरदर्द का कारण बन जाता है। शिशु जब भी कच्चे नींद उठता है तो वह अनमना रहता है और वह रो-रो कर घर सर पर उठा देता है।
किसी भी हिंसक पशु को सोते समय नहीं जगाना चाहिए, क्योंकि ऐसे में वह सामने वाले पर हमला किए बिना नहीं रहेगा। सोता हुआ जागने पर क्रोध बहुत होता है।
मूर्ख व्यक्ति को जगाना भी आप पर भारी पड़ सकता है। मूर्खों को कब क्या सूझ जाए यह नहीं पता, इसलिए ऐसे लोगों से नींद ही नहीं, जागते भी दूर ही रहना चाहिए।
बिच्छू यदि शांत हो तो उसे कभी नहीं छेड़ें क्योंकि ये यदि परेशान हुआ तो इसके डंक आपको जीने नहीं देंगे। नींद से जगाते ही वो सबसे पहले डंक मारते हैं, ऐसे में आपकी जान भी जा सकती है।