आज के दौर में देखें तो किसी बड़े अधिकारी तब तक न उलझें जब तक आप मजबूत स्थिति में न हो। इनसे सीधे तौर पर बैर लेना आपको हानि पहुंचा सकता है।
खान-पान को लेकर असावधानी मृत्यु के निकट ले जाती है फिर धन भी काम नहीं आता। खुद के शरीर से कभी द्वेष न करें तभी रोग दूर रहेंगे।
एक बलवान व्यक्ति अपनी छवि को बरकार रखने के लिए दूसरों का नुकसान भी कर सकता है।
धनी व्यक्ति पैसे के बल पर कानून और न्याय को भी खरीद सकता है वही ताकतवर इंसान बल का प्रयोग कर आपको औऱ् परिवार को हानि पहुंचा सकता है।